छापेमारी में 400 किलो महुआ व शराब जब्त
हजारीबाग : आबकारी विभाग की ओर से छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ व चुलाई शराब बरामद की गयी. यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरवा खरवा गांव में हुई. बताया जाता है कि विभाग की ओर से गांव के केदार महतो एवं जालो महतो के घर में छापेमारी की गयी, जिसमें जावा और […]
हजारीबाग : आबकारी विभाग की ओर से छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ व चुलाई शराब बरामद की गयी. यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरवा खरवा गांव में हुई. बताया जाता है कि विभाग की ओर से गांव के केदार महतो एवं जालो महतो के घर में छापेमारी की गयी, जिसमें जावा और शराब बरामद किये गये.
विभाग ने अन्य घरों में भी छापेमारी की और महुआ शराब को जब्त किया. उत्पाद निरीक्षक महेंद्र देव सिंह ने जानकारी दी कि 400 किलो ग्राम जावा महुआ एवं 100 लीटर शराब जब्त की गयी है. मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह कार्रवाई आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सुनील चौधरी के निर्देश पर की गयी.