गिद्दी : डोभा में डूबने से विवाहिता की मौत

गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी के हेसालौंग गांव के महुआगढ़ा टोला में मंगलवार को डोभा में डूबने से विवाहिता शांति देवी की मौत हो गयी. दोपहर 12.15 बजे शांति देवी डोभा में नहाने व कपड़ा धोने के लिए गयी थी. कपड़ा धोने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह डोभा में डूब गयी. पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 7:35 AM
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी के हेसालौंग गांव के महुआगढ़ा टोला में मंगलवार को डोभा में डूबने से विवाहिता शांति देवी की मौत हो गयी. दोपहर 12.15 बजे शांति देवी डोभा में नहाने व कपड़ा धोने के लिए गयी थी. कपड़ा धोने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह डोभा में डूब गयी. पास में ही मौजूद पति दीपक भुइयां ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह उसे बचा नहीं पाया. पति ने कहा कि मैं तैरना नहीं जानता हूं. पत्नी जब डूबने लगी तो बचाने के लिए उसकी ओर गमछा फेंका, लेकिन वह पकड़ नहीं पायी. पुलिस पांच बजे घटनास्थल पर पहुंची़
छह माह पहले हुई थी शादी : रांची रोड रामगढ़ के रहनेवाले दीपक भुइयां ने बताया कि छह माह पहले ही शांति से उसकी शादी हुई थी.
जुलाई में वह दोनों मंडा के दिन अपने घर से ससुराल हेसालौंग पहुंचे थे. उधर घटना की जानकारी मिलने पर शांति के पिता मैनेजर भुइयां व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था़ मुखिया सहित ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की़ ग्रामीणों का कहना था कि राजकुमार भुइयां ने डोभा निर्माण में अनियमितता बरती है. काटी गयी मिट्टी डोभा के ऊपरी स्थल पर ही पड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version