हजारीबाग से मांडू तक चली ट्रायल ट्रेन
हजारीबाग : कोडरमा-हजारीबाग रांची रेलवे लाइन पर बुधवार को हजारीबाग से मांडू तक विंडो ट्रेलिंग ट्रायल हुआ. सीआरएस कोलकाता प्रमोद कुमार आचार्य के नेतृत्व में ट्रायल प्रक्रिया पूरी हुई. सुबह आठ बजे हजारीबाग रेलवे स्टेशन से चरही के लिए ट्रेन चली. चरही, मांडू तक रेल ट्रैक में पड़ने वाले पुल-पुलिया पर ट्रेन रुकी. पुलिया के […]
हजारीबाग : कोडरमा-हजारीबाग रांची रेलवे लाइन पर बुधवार को हजारीबाग से मांडू तक विंडो ट्रेलिंग ट्रायल हुआ. सीआरएस कोलकाता प्रमोद कुमार आचार्य के नेतृत्व में ट्रायल प्रक्रिया पूरी हुई. सुबह आठ बजे हजारीबाग रेलवे स्टेशन से चरही के लिए ट्रेन चली. चरही, मांडू तक रेल ट्रैक में पड़ने वाले पुल-पुलिया पर ट्रेन रुकी. पुलिया के बियरिंग की भी जांच हुई. इस दौरान काफी धीमी गति से ट्रेन चलायी गयी. निरीक्षण दल में सीएओ पटना एलएम झा, डीआरएम धनबाद एमके अखौरी, रैफ कमांडेंट अरविंद लाल, आलोक कुमार समेत रेलवे के कई अधिकारी शामिल रहे.
11 अगस्त को मांडू से बरकाकाना तक होगा ट्रायल : विंडो ट्रेलिंग ट्रायल का अगला पड़ाव 11 अगस्त को मांडू से बरकाकाना तक होगा. सीआरएस प्रमोद आचार्य ने बताया कि सुरक्षा जांच के क्रम में जल्द ही स्पीड ट्रायल भी होगा. इसके बाद ही यात्री ट्रेन चलाने की अनुमति मिलेगी. हजारीबाग से बरकाकाना तक की दूरी 57.13 किमी है.