9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल के नीचे मिला आठ किलो का केन बम

विष्णुगढ़: पुलिस को उड़ाने की साजिश नाकाम विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़-गोविंदपुर पथ पर स्थित अलखरी पुल के नीचे से पुलिस ने करीब आठ किलो का केन बम बरामद किया है. केन बम को गुरुवार को दिन के करीब नौ बजे बरामद किया गया. बाद में हजारीबाग से बम निरोधक दस्ते को मंगवाया गया और बम को […]

विष्णुगढ़: पुलिस को उड़ाने की साजिश नाकाम
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़-गोविंदपुर पथ पर स्थित अलखरी पुल के नीचे से पुलिस ने करीब आठ किलो का केन बम बरामद किया है. केन बम को गुरुवार को दिन के करीब नौ बजे बरामद किया गया.
बाद में हजारीबाग से बम निरोधक दस्ते को मंगवाया गया और बम को निष्क्रिय किया गया. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ विष्णुगढ़ 22 बटालियन को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त पुल के पास केन बम छिपा कर रखा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के कमांडेट सुमंत कुमार और थाना प्रभारी तेज नारायण बेसरा पुलिस बल के साथ पुल के पास पहुंचे, जहां से केन बम को बरामद किया गया.
पुलिस के मुताबिक केन बम इतना शक्तिशाली था कि विस्फोट के बाद जोरदार धमाका हुआ.उक्त केन बम को एक थैले में डालकर पुल के नीचे रखा गया था. वहीं उससे तार निकला हुआ था. सीआरपीएफ कमांडेट सुमंत कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से अलखरी पुल में केन बम लगाया गया था, जो समय रहते पुलिस को पता चल गया. उन्होंने बताया कि उक्त बम भाकपा माओवादियों द्वारा लगाया गया था. बम मिलने के बाद उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट है कि इलाके में माओवादी की सक्रियता बढ़ी हुई है.
जहां बम बरामद किया गया उससे मात्र आधा किमी अलखरी गांव है, जबकि गोविंदपुर पांच किमी है. वहीं विष्णुगढ़ की दूरी तीन किमी है. यह रोड़ पक्की है. रोड़ से होकर वाहनों का आना-जाना होता है. गोविंदपुर जानेवाले रास्ते में जगह-जगह पर जंगल-झाड़ है. पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें