सातवां वेतन वृद्धि लागू करें

हजारीबाग : बीएसएनएल एवं एनएफटीआइ यूनियन के बैनरतले बीएसएनएल कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. धरना महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय के सामने दिया. यूनियन के जिला सचिव जनार्दन सिंह ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि 78.2 प्रतिशत एचआरए व आइडीए वेतन सरकार अविलंब लागू करे. इसके अलावा सातवां पे-रिवीजन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 8:39 AM
हजारीबाग : बीएसएनएल एवं एनएफटीआइ यूनियन के बैनरतले बीएसएनएल कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. धरना महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय के सामने दिया. यूनियन के जिला सचिव जनार्दन सिंह ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि 78.2 प्रतिशत एचआरए व आइडीए वेतन सरकार अविलंब लागू करे. इसके अलावा सातवां पे-रिवीजन का गठन एवं 2014-15 पीएलआइ का भुगतान जल्द करने की मांग की.
धरना में उप-जिला सचिव शंभुशरण सिंह, शाखा सचिव अशोक अखौरी, परमेश्वर प्रसाद वर्मा, अनिल चौधरी, लालजी साव, वीरेंद्र राम, लखन ठाकुर, कामता सिंह, सुफिर चौधरी, प्रदीप कुमार सिंह, रामवतार यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version