डोभा में डूबा बालक, मौत
इचाक: सड़क दुर्घटना में दो बच्चे घायल इचाक. रांची-पटना मार्ग पर बरियठ ठोकर के पास बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे घायल हो गये. घायलों में नरेश कुमार (पिता-कुलेश्वर मेहता) और पंकज कुमार मेहता (पिता-विनोद प्रसाद मेहता) शामिल हैं. दोनों बच्चे हदारी गांव के रहनेवाले हैं. घटना सुबह लगभग सात बजे […]
इचाक: सड़क दुर्घटना में दो बच्चे घायल
इचाक. रांची-पटना मार्ग पर बरियठ ठोकर के पास बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे घायल हो गये. घायलों में नरेश कुमार (पिता-कुलेश्वर मेहता) और पंकज कुमार मेहता (पिता-विनोद प्रसाद मेहता) शामिल हैं. दोनों बच्चे हदारी गांव के रहनेवाले हैं. घटना सुबह लगभग सात बजे की है. बताया जाता है कि दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने हजारीबाग जा रहे थे. दोनों बच्चों का इलाज हजारीबाग के अस्पताल में चल रहा है.