चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, जेल गया
केरेडारी : केरेडारी पुलिस ने चोरी की बाइक (जेएच-02एल-5874) के साथ सलगा निवासी अर्जुन साव (चोहान साव)को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को केरेडारी मुख्य चौक के पास से पकड़ा. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के अनुसार आरोपी का कहना था कि उसने मोटरसाइकिल […]
केरेडारी : केरेडारी पुलिस ने चोरी की बाइक (जेएच-02एल-5874) के साथ सलगा निवासी अर्जुन साव (चोहान साव)को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को केरेडारी मुख्य चौक के पास से पकड़ा. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के अनुसार आरोपी का कहना था कि उसने मोटरसाइकिल सलगा के ही बिंदेश्वरी साव से खरीदी थी. पुलिस के अनुसार बिदेश्वर साव आपराधिक चरित्र का है. वह पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस घटना की पूरी छानबीन में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार बिंदेश्वरी साव के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है.