शिक्षण कार्य में लापरवाही न हो

हजारीबाग : डीसी सभागार में बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक हुई. डीसी सुनील कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा की. परियोजना कर्मियों को मार्च तक स्कूल भवन, शौचालय, चहारदीवारी, पीने के पानी की व्यवस्था व अन्य लंबित कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया. परियोजना में विभिन्न जेइ,एइ, कस्तूरबा कर्मी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 5:37 AM

हजारीबाग : डीसी सभागार में बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक हुई. डीसी सुनील कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा की. परियोजना कर्मियों को मार्च तक स्कूल भवन, शौचालय, चहारदीवारी, पीने के पानी की व्यवस्था व अन्य लंबित कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया. परियोजना में विभिन्न जेइ,एइ, कस्तूरबा कर्मी व अन्य रिक्त पदों को 15 दिनों के अंदर भरने को कहा. सभी बीइइओ को शिक्षण कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया. नये भवन निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अंचल अधिकारी से मिल कर कार्य को पूरा करने को कहा.

जिले में चल रहे कस्तूरबा विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने परियोजना के हर क्रिया-कलाप पर बारीक से चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिश-निर्देश दिये. इस दौरान काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को फटकार भी लगाया गया. बैठक में डीइओ राजकुमार प्रसाद सिंह, डीएसइ शिवेंद्र कु मार, सभी बीपीओ, सभी बींइइओ, जेइ, एकाउंटेंट, परियोजना कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version