बोलेरो-बाइक की टक्कर में एक घायल
कटकमसांडी : कटकमसांडी-चतरा मार्ग पतुरियाबर में पेट्रोल पंप से आगे मोटरसाइकिल व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में चतरा जिले के बडमक्का निवासी सुरेंद्र भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका पैर कुचल गया है. सिर पर गहरी चोट है. घटना की जानकारी मिली, तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त […]
कटकमसांडी : कटकमसांडी-चतरा मार्ग पतुरियाबर में पेट्रोल पंप से आगे मोटरसाइकिल व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में चतरा जिले के बडमक्का निवासी सुरेंद्र भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गये.
उनका पैर कुचल गया है. सिर पर गहरी चोट है. घटना की जानकारी मिली, तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर लिया. घायल व्यक्ति को हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया. सुरेंद्र भुइयां मोटरसाइकिल (आरजे29एफएल/ 8270) से हजारीबाग से चतरा की ओर और बोलेरो (जेएच 02 एबी 2857) चतरा से हजारीबाग की ओर आ रही थी. इसी क्रम में दोनों की टक्कर हो गयी. प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, समाजसेवी पप्पू पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे.