खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधा : डीआइजी
हजारीबाग : डीआइजी उपेंद्र कुमार ने कहा है कि हजारीबाग के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें. वह सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 2016 के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. उदघाटन मैच में कोडरमा की अंडर-17 टीम ने गिरीडीह को 3-1 से पराजित […]
हजारीबाग : डीआइजी उपेंद्र कुमार ने कहा है कि हजारीबाग के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें. वह सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 2016 के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. उदघाटन मैच में कोडरमा की अंडर-17 टीम ने गिरीडीह को 3-1 से पराजित किया. अंडर-14 बालक वर्ग में धनबाद ने गिरीडीह को 1-0 से हराया.
मैच रेफरी शशिकांत शर्मा, प्रकाश गुप्ता, वकील कुमार, शशि कुमार, निशु कुमार, ललित उरांव, मणिकांत रवि थे. इस मौके पर डीआरडीए निदेशक नारायण विज्ञान प्रभाकर, जिला खेल पदाधिकारी कुमुद झा, बीडीओ राहुल वर्मा, महासचिव वीरेंद्र कुमार, संयोजक दिलीप गोप, डॉ प्रह्लाद सिंह, बद्री नाथ गोस्वामी, निधि, राजेश्वर प्रसाद सिन्हा, मनन विश्वकर्मा, कौलेश्वर गोप, मंसूर आलम, अशोक भट्टाचार्य, सरफराज अहमद, राजेश श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव के अलावा काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.