युवती का किया अगवा कुम्हारटोली से बरामद
कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के सलगावां की युवती का सोमवार की सुबह 10 बजे तीन युवकों ने अपहरण कर लिया. गांव के कुछ लोगों ने लड़की को बाइक से ले जाते देखा, तो उसका पीछा किया. इसी दौरान अपहरण करनेवाले युवा हजारीबाग शहर के कुम्हारटोली मुहल्ले में युवती को छोड़ कर भाग गये. ग्रामीणों […]
कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के सलगावां की युवती का सोमवार की सुबह 10 बजे तीन युवकों ने अपहरण कर लिया. गांव के कुछ लोगों ने लड़की को बाइक से ले जाते देखा, तो उसका पीछा किया.
इसी दौरान अपहरण करनेवाले युवा हजारीबाग शहर के कुम्हारटोली मुहल्ले में युवती को छोड़ कर भाग गये. ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत सदर थाना में की है. युवती को परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि अपहरण करनेवालों ने युवती को नशे की दवा खिला दी थी.
सदर थाना पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने पर जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा. वहीं, कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की ने बताया कि इस बाबत उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सदर थाना क्षेत्र में लड़की बरामद हुई है. वहां की पुलिस छानबीन कर रही है.