छड़वा डैम का फाटक बंद

कटकमसांडी : छड़वा डैम का दो फाटक मंगलवार को बंद कर दिया गया है. 22 अगस्त को डैम का जल स्तर खतरे के निशान (29.06) को छूने लगा था. खतरे को देखते हुए दो फाटक खोला गया था. पीएचइडी के एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि डैम में 29 फीट पानी का संचय हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:13 AM

कटकमसांडी : छड़वा डैम का दो फाटक मंगलवार को बंद कर दिया गया है. 22 अगस्त को डैम का जल स्तर खतरे के निशान (29.06) को छूने लगा था. खतरे को देखते हुए दो फाटक खोला गया था. पीएचइडी के एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि डैम में 29 फीट पानी का संचय हुआ है. यहां से शहरवासियों को नियमित पानी दिया जाना है.

Next Article

Exit mobile version