सीआइएसएफ जवान की दिल्ली में मौत

कटकमसांडी : जारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के सारुगारू गांव के सीआइएसएफ जवान की मौत दिल्ली में हो गयी. मृतक मुन्ना कुमार राय (पिता-जयप्रकाश राय) दिल्ली में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कार्यरत थे. उसकी मौत कैसे हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. शव को दिल्ली से उसके पैतृक गांव सारूगारू लाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:14 AM
कटकमसांडी : जारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के सारुगारू गांव के सीआइएसएफ जवान की मौत दिल्ली में हो गयी. मृतक मुन्ना कुमार राय (पिता-जयप्रकाश राय) दिल्ली में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कार्यरत थे. उसकी मौत कैसे हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
शव को दिल्ली से उसके पैतृक गांव सारूगारू लाया जा रहा है. जवान मुन्ना कुमार राय की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. मृतक के पिता जयप्रकाश राय पुलिस विभाग में काम करते थे. उनके बडे भाई अवधेश राय जैप में सिपाही हैं, जबकि छोटा भाई राजेश कुमार राया आइआरबी में पुलिस पद पर कार्यरत है. वह अपने पीछे पत्नी समेत दो वर्षीय पुत्री को छोड़ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version