शिक्षक संघ व डीएसइ का बढ़ा विवाद
हजारीबाग : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से डीएसइ इंद्रभूषण सिंह नहीं मिले. संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह आरोप लगाया है. संघ और डीएसइ के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ता जा रहा है. शिक्षक संघ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार दीपक, जिला के प्रधान सचिव अजय कुमार मेहता ने विज्ञप्ति में कहा है […]
हजारीबाग : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से डीएसइ इंद्रभूषण सिंह नहीं मिले. संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह आरोप लगाया है. संघ और डीएसइ के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ता जा रहा है.
शिक्षक संघ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार दीपक, जिला के प्रधान सचिव अजय कुमार मेहता ने विज्ञप्ति में कहा है कि गत 20 अगस्त को डीएसइ से मिलने कार्यालय गये, लेकिन डीएसइ प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले. अधिकारी ने उन्हें अपमानित किया. शिक्षकों की समस्याओं का संघ की ओर से अधिकारी को बताना था, लेकिन अधिकारी बिना मिले ही कार्यालय से चले गये. इधर, डीएसइ आइबी सिंह ने कहा कि शिक्षक प्रतिनिधिमंडल पूर्व में मिलने का समय निर्धारित नहीं किया था. किस एजेंडे पर वार्ता होनी है, इसकी सूचना भी नहीं दी गयी थी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिक्षक स्कूल कार्यावधि में मिलने आये थे.इसकी जांच हो रही है.