भू-रैयतों को मुआवजा राशि देने की मांग
बरकट्ठा : बरकट्ठा उत्तरी जिप सदस्या कुमकुम देवी ने सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में भू-रैयतों को मुआवजा देने की मांग की है. इस बाबत उन्होंने हजारीबाग उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिलकर लिखित आवेदन दिया है. इसमें लिखा है कि बरकट्ठा एनएच दो से तेतरोन तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 65 करोड रुपये की लागत से […]
बरकट्ठा : बरकट्ठा उत्तरी जिप सदस्या कुमकुम देवी ने सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में भू-रैयतों को मुआवजा देने की मांग की है. इस बाबत उन्होंने हजारीबाग उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिलकर लिखित आवेदन दिया है. इसमें लिखा है कि बरकट्ठा एनएच दो से तेतरोन तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 65 करोड रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है़
सड़क चौड़ीकरण में जो भूमि ली जा रही है, इसका मुआवजा अब तक भू-रैयतों को नहीं दिया गया है़ सड़क निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा बिना मुआवजा राशि दिये काम करवाने से भू-रैयतों में असंतोष है. उन्होंने उपायुक्त से भू रैयतों को जमीन की मापी करा कर शीघ्र मुआवजा राशि भुगतान व सड़क की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है.