प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह चार को
हजारीबाग : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2016 चार सितंबर को टाउन हॉल हजारीबाग में होगा.समारोह में जिले भर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के 10वीं के टॉपर और प्लस टू स्कूल व कॉलेज 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. वहीं प्रतियोगिता परीक्षा- यूपीएससी, जेपीएससी, कैट, मेडिकल, आइआइटी […]
हजारीबाग : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2016 चार सितंबर को टाउन हॉल हजारीबाग में होगा.समारोह में जिले भर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के 10वीं के टॉपर और प्लस टू स्कूल व कॉलेज 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
वहीं प्रतियोगिता परीक्षा- यूपीएससी, जेपीएससी, कैट, मेडिकल, आइआइटी व यूजीसी नेट, जेट, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, बीसीएस, एमबीए, बीबीए में सफल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. सभी मेधावी विद्यार्थियों की सूची प्रभात खबर में प्रकाशित की जायेगी. विद्यार्थी अपना नाम दूरभाष पर फोन कर जुड़वा सकते हैं. इसके लिए 99311-05191, 94315-01223, 70506-21254, 99397-07851 पर संपर्क किया जा सकता है.