बीडीओ-सीओ लगायें जनता दरबार

हजारीबाग : जिले के सभी बीडीओ व सीओ सप्ताह में दो दिन (मंगलवार व शुक्रवार) अपने-अपने प्रखंडों में जनता दरबार लगायें. हर माह की एक तारीख को जिले में विकास कार्यों का रिर्पोट कार्ड जारी किया जायेगा. डीसी रवि शंकर शुक्ला उक्त बातें जन सूचना केंद्र में आयोजित प्रेस सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 8:00 AM
हजारीबाग : जिले के सभी बीडीओ व सीओ सप्ताह में दो दिन (मंगलवार व शुक्रवार) अपने-अपने प्रखंडों में जनता दरबार लगायें. हर माह की एक तारीख को जिले में विकास कार्यों का रिर्पोट कार्ड जारी किया जायेगा. डीसी रवि शंकर शुक्ला उक्त बातें जन सूचना केंद्र में आयोजित प्रेस सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों से अधिक शिकायत मिलेगी, वहां के बीडीओ व सीओ पर कारर्वाई होगी.
डीसी ने कहा कि बडकागांव के कांड़तरी पुल बनानेवाले संवेदक और इंजीनियरों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. कांड़तरी पुल का निर्माण पांच वर्ष पहले हुआ था. इसमें जितनी लागत आयी थी, उस तुलना में पुल को कम से कम 30 वर्षों तक सुरक्षित रहना था. इसके निर्माण में गड़बड़ी की गयी है. डीडीसी की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. उन्होंने संवेदक को काली सूची में डालने का निर्देश दिया है.
ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार
डीसी ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिये कमेटी का गठन किया है. तीन सदसीय कमेटी में कार्यपालक पदाधिकारी कुमुद झा को प्रभारी बनाया गया है. कमेटी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये अपनी रिपोर्ट एवं सुझाव समय-समय पर जिला प्रशासन को देगी.
अतिक्रमण अभियान चलेगा
डीसी ने कहा कि बरसात के बाद शहर में अतक्रमण अभियान चलेगा. इसके लिये सदर सीओ राजीव कुमार को अधिकृत किया गया है. शहर में फैली गंदगी को देख डीसी नाराज हुए. नगर निगम को शहर की सफाई तत्काल शुरू करने को कहा है. मौके पर प्रशिक्षु आईएस राम निवास यादव डीडीसी समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद थे.
क्षतिग्रस्त पुल पर चलने से चालकों को रोकें : डीसी
डीसी ने कहा कि सिवाने नदी का पुल धंस गया है. इस पर चलनेवाले सभी भारी वाहनों पर रोक लगा दी गयी है. डीसी ने कहा कि कुछ स्थानीय लोग चार पहिया वाहन को चला दे रहे हैं, उस पर भी रोक लगाना जरूरी है. चौपारण के लराही में श्रमदान से बना रास्ता भारी बारिश के कारण बह गया है. इसे देखा जा रहा है. रास्ता को बनाने के लिये जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगी. डीसी ने यह भी कहा कि पूरे जिले में हो रहे विकास कार्यों में पारदर्शिता बरती जायेगी. वहीं कार्य में कोताही बरतनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version