26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लगे भारत माता की जय के नारे

बरही :बरही में गुरुवार को सांसद सह केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा हजारीबाग रोड स्थित युवराज के पास से शुरू हुई. मंत्री जयंत सिन्हा हाथ में तिरंगा लेकर मोटरसाइकिल से यात्रा में शामिल हुए. उनके साथ पूर्व […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरही :बरही में गुरुवार को सांसद सह केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा हजारीबाग रोड स्थित युवराज के पास से शुरू हुई. मंत्री जयंत सिन्हा हाथ में तिरंगा लेकर मोटरसाइकिल से यात्रा में शामिल हुए. उनके साथ पूर्व विधायक अकेला यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, सांसद प्रतिनिधि संजीव कतरियार, गणेश यादव, महावीर साहू, अंबिका सिंह, शैलेंद्र सिन्हा समेत करीब 200 कार्यकर्ता शामिल थे. रैली में शामिल सभी लोगों के हाथों में तिरंगा थे. इस दौरान रास्ते भर भारत माता की जय…के नारे लग रहे थे.
तिरंगा यात्रा में शामिल लोग बरही चौक, जीटी रोड से होते हुए बरसोत तक गये. बाद में तिरंगा यात्रा चौपारण तक की गयी. तिरंगा यात्रा में बरही मंडल अध्यक्ष हरि गुप्ता, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी, अब्दुल मनान वारसी, अमित साहू, भगवान केशरी, कुणाल कतरियार, अभय कतरियार, राजेंद्र चंद्रवंशी सहित बरही, चौपारण, पदमा व चंदवारा के भाजपा कार्यकर्ता शामिल थ़े
सुरक्षा के थे इंतजाम: तिरंगा यात्रा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से एहतियात बरती गयी थी. बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद, सीओ संजय कुमार सिंह, बीडीओ जीतराय मुरमू, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी तिरंगा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए साथ-साथ चल रहे थे.
शहीद की विधवाओं को सम्मान: बरसोत में जयंत सिन्हा ने स्वतंत्रता सेनानी स्व रामजनम सिंह की विधवा बेला देवी व स्वतंत्रता सेनानी स्व दिनेशश्वर लाल बक्शी की पत्नी कलावती देवी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels