13 घाटों से ही हो रहा उठाव

हजारीबाग : हजारीबाग जिले में 41 बालू घाटों में से 13 से बालू का उठाव हो रहा है, जबकि 28 बालू घाटों से बालू उठाव नहीं हो रहा है. एक वर्ष पहले खनन विभाग ने सभी 41 बालू घाटों की नीलामी व बंदोबस्ती की थी. बालू उठाव की अनुमति के लिए संबंधित कागजात खनन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:42 AM
हजारीबाग : हजारीबाग जिले में 41 बालू घाटों में से 13 से बालू का उठाव हो रहा है, जबकि 28 बालू घाटों से बालू उठाव नहीं हो रहा है. एक वर्ष पहले खनन विभाग ने सभी 41 बालू घाटों की नीलामी व बंदोबस्ती की थी.
बालू उठाव की अनुमति के लिए संबंधित कागजात खनन विभाग को उपलब्ध नहीं कराने व खनन विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन पत्र जारी करने के विवाद में 28 घाटों का मामला अब तक फंसा हुआ है. डीसी रवि शंकर शुक्ला अब इस मामले पर निर्णय लेंगे.
कागजात जमा करने पर विवाद: नीलामी में घाट लेनेवाले ठेकेदारों का कहना है कि झारखंड सरकार ने बालू घाटों की नीलामी जिला प्रशासन के माध्यम से करायी थी. वन्य प्रमंडल पदाधिकारी की रिपोर्ट, पर्यावरण स्वीकृति, खनन मैप योजना लेने का काम खनन विभाग का है. जिस तरह किसी सड़क के निर्माण से पूर्व सरकार पूरी स्वीकृति लेने के बाद टेंडर करती है. उसी के तहत सरकार ने बालू घाटों की नीलामी करायी थी. खनन विभाग जो रिपोर्ट मांग रही है, वह सरकार के स्तर से ही विभाग को अवगत कराया जाना था.
बालू उठाने की अनुमति : जिला खनन विभाग ने 13 बालू घाटों का पंजीयन कर बालू उठाव की स्वीकृति पत्र ठेकेदार को उपलब्ध कराया है. जिले के वैसे बालू घाट, जहां से बालू का उठाव हो रहा है, उसमें हुटपा सेवाने नदी, कटकमसांडी शाहपुर बलबल, मेढकुरी सेवाने, कविलासी सेवाने, बड़कागांव होलंग, पोटंगा दामोदर, कांडतरी बदमाही नदी, कांडतरी बदमाही घाट, गरसुल्ला दामोदर, बरही गौरिया करमा, बरही भंडारो कुरहरा, गिद्दी दामोदर व गिद्दी टोंगी दामोदर शामिल है.
इन बालू घाटों से नहीं हो रहा है बालू का उठाव
जिला खनन विभाग ने 28 बालू घाटों से उठाव के लिए पंजीयन पत्र निर्गत नहीं किया है. इस कारण बालू का उठाव नहीं हो रहा है.
इसमें सदर नगवां सेवाने नदी, सदर मेरू सेवाने, सदर नावाखाप कोनार, सदर भेलवारा कोनार, सदर मोरांगी, विष्णुगढ़ गोविंदपुर कोनार, चुरचू चरही बोकारो, कटकमदाग भेंगरा बोकारो, कटकमदाग खपरियावां कोनार, कटकमदाग बेस बोकारो, कटकमदाग कुसुंभा बोकारो, केरेडारी पताल, बोकारी देवनंद, दारू हरली सेवाने, दारू रामदेव खरिका कोनार, बरकट्ठा बरकनगांगो बराकर, बड़कागांव हुरलंग पूर्वी, बड़कागांव हरधरा नदी पश्चिमी, बड़कागांव मंझला, बड़कागांव सिरमा पडरिया, बड़कागांव नयाटांड़ बदमाही, बड़कागांव गोंदलपुरा छुनका, बड़कागांव बादम बदमाही, बड़कागांव नयाटांड़ बदमाही, बड़कागांव सांढ़ बदमाही, बड़कागांव सिरमा, बरही कोल्हुआ बराकर, गिद्दी टोगी दामोदर नदी शामिल है.
टेकेदारों ने कागजात जमा नहीं किया : दारोगा राय
जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय का कहना है कि 28 बालू घाटों से बालू उठाने के लिए नीलामी में लेनेवाले ठेकेदार ने पूरी कागजात खनन विभाग को नहीं सौंपा है. 28 बालू घाटों में से 10 घाटों में वन्य प्रमंडल पदाधिकारी की रिपोर्ट अधूरी है. 18 बालू घाट नदी में खनन माइनिंग प्लान, पर्यावरण स्वीकृति पत्र नहीं दिया गया है.
डीसी को लेना है बालू घाटों से उठाव के मामले में निर्णय
28 बालू घाटों को खनन विभाग का पंजीयन पत्र निर्गत करने के मामले में डीसी रवि शंकर शुक्ला को निर्णय लेना है. बालू घाट संबंधी फाइल जिला खनन पदाधिकारी ने डीसी हजारीबाग को भेजी है. इसमें 10 बालू घाटों में डीएफओ का स्वीकृति पत्र नहीं है. इन बालू घाटों से बालू उठाव हो या नहीं, इस पर डीसी अंतिम मुहर लगायेंगे.

Next Article

Exit mobile version