ऑटो पलटने से चार महिला समेत पांच घायल
बरही : बरही के खोडाहार में हुई अॉटो दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में बरहीडीह निवासी नसीबन खातून, शहजादी खातून, अफसर खान, शबनम खातू व साकिना खातून शामिल हैं.घायलों का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया़ वहीं गंभीर रूप से घायल नसीबन खातुन की एक उंगली काटनी पड़ी. दुर्घटना गुरुवार की […]
बरही : बरही के खोडाहार में हुई अॉटो दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में बरहीडीह निवासी नसीबन खातून, शहजादी खातून, अफसर खान, शबनम खातू व साकिना खातून शामिल हैं.घायलों का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया़ वहीं गंभीर रूप से घायल नसीबन खातुन की एक उंगली काटनी पड़ी. दुर्घटना गुरुवार की रात हुई. सभी लोग अॉटो से बरही से पदमा अलीनगर मजार पर जा रहे थ़े