मवेशी लदा वाहन फूंका, तीन को पीटा

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र स्थित पबरा मार्ग के हरिना गांव के पास मवेशी लदे 407 वाहन (जेएच02यू 0927) को ग्रामीणों ने जला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वाहन में सवार तीनों लोगों की पिटाई भी कर दी. सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 2:12 AM

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र स्थित पबरा मार्ग के हरिना गांव के पास मवेशी लदे 407 वाहन (जेएच02यू 0927) को ग्रामीणों ने जला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वाहन में सवार तीनों लोगों की पिटाई भी कर दी. सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

घटना शनिवार सुबह 9.30 बजे की है. घायलों में वसीम उर्फ मिस्टर व उसके मो आफताब और शाहबाज आलम शामिल हैं. वसीम की बहन ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद से उसके पिता और गांव के आलम व इमदाद गायब हैं. वसीम की बहन सलेहा खातून ने बताया कि उसका घर इचाक थाने के डुमरौन गांव में है, जबकि मायका पेलावल में है.
माहौल बिगाड़ने की कोशिश
हरिना गांव में वाहन जलाने व मारपीट की घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सूचना पाते ही डीएसपी दिनेश कुमार गुप्ता, पेलावल ओपी प्रभारी विमल नंदन सिन्हा दलबल के साथ पहुंचे. घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. भीड़ को तितर-बितर कर मामले को शांत कराया. साथ ही जिला पुलिस बल को चौक-चौराहे पर तैनात कर दिया गया है.घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गय.

Next Article

Exit mobile version