13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद तालाबंदी समाप्त

हजारीबाग : एनएसयूआइ ने संत कोलंबा कॉलेज के मुख्यद्वार में सोमवार को तालाबंदी की. तालाबंदी खिलाड़ियों की समस्याओं को लेकर की गयी. कॉलेज के खेलकूद सदस्य अशोक सिंह के हटाये जाने का विरोध कर रहे थे. एनएसयूआइ ने खिलाड़ियों को बूट एवं जर्सी नहीं दिये जाने की भी शिकायत प्राचार्य से किया. प्राचार्य से वार्ता […]

हजारीबाग : एनएसयूआइ ने संत कोलंबा कॉलेज के मुख्यद्वार में सोमवार को तालाबंदी की. तालाबंदी खिलाड़ियों की समस्याओं को लेकर की गयी. कॉलेज के खेलकूद सदस्य अशोक सिंह के हटाये जाने का विरोध कर रहे थे. एनएसयूआइ ने खिलाड़ियों को बूट एवं जर्सी नहीं दिये जाने की भी शिकायत प्राचार्य से किया. प्राचार्य से वार्ता के बाद तालाबंदी कार्यक्रम समाप्त हुआ.

नामांकन को लेकर डीएसडब्ल्यू से मिला

झारखंड छात्र मोरचा का प्रतिनिधिमंडल नामांकन को लेकर डीएसडब्ल्यू डॉ राजेश कुमार से मिले. मोरचा ने पीजी में दूसरी पाली की पढ़ाई शुरू होने के पहले नामांकन नहीं लिये जाने की शिकायत पदाधिकारी से की. इन्होंने बताया कि वाणिज्य विभाग को छोड़ कर अन्य किसी भी विभाग में दूसरी पाली केलिए नामांकन नहीं लिया जा रहा है. डीएसडब्ल्यू ने मोरचा को आश्वासन दिया कि सभी विभागाध्यक्षों को दूसरी पाली शुरू करने एवं इसके लिए नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अख्तर हासमी, चंदन सिंह, साजन पासवान, कमलदेव, दीपक राज समेत कई लोग शामिल थे.

चार महिला कॉलेज के लिए शिक्षक के 122 पद सृजित

विभावि अंतर्गत चार महिला कॉलेज के लिए शिक्षक के 122 पद एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए 238 पद सृजित किया गया है. यह निर्णय सोमवार को पद सृजन कमेटी की बैठक में लिया गया.

अध्यक्षता कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने किया. चार महिला कॉलेज रामगढ़, चतरा, कोडरमा एवं बोकारो में चलना है. इसके लिए पद सृजित किया गया है. शिक्षकेतर कर्मचारियों में तृतीय वर्गीय के लिए 136 एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के लिए 102 पद सृजित किया गया है. ऑनलाइन नामांकन को लेकर पीजी के सभी विभागों में एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अंगीभूत कॉलेज में दो-दो कंप्यूटर ऑपरेटर का पद सृजित किया है.

वैसे शिक्षकेतर कर्मचारी जिनका वेतन निर्धारण राज्य सरकार के द्वारा स्वीकृत पद पर नहीं हुआ है. इनका समायोजन सामान्य पद एवं समान वेतन के आधार पर 93 पदों पर करने का निर्णय कमेटी ने लिया है. चितरपुर कॉलेज के लिए 31 शिक्षक एवं पांच शिक्षकेतर कर्मचारियों का पद सृजित करने की अनुशंसा कमेटी ने की है. 2008 बैच के व्याख्याता अवधेश सिंह की सेवा नियमित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में डॉ डीके वर्मा, डॉ रेखा रानी, डॉ किरण सिंह, उपकुलसचिव डॉ विनोद रंजन, कुलसचिव डॉ एसके सिन्हा उपस्थित थे.

सदभावना समारोह आज

सदभावना मंच हजारीबाग 30 अगस्त को सदभावना समारोह का आयोजन नवाबगंज स्थित होटल आकाशदीप में कर रहा है. इसकी जानकारी डॉ एए फारूकी, अधिवक्ता राजकुमार राजू ने दी. उन्होंने कहा कि समाज में फैले आपसी कटुता एवं विभिन्न धर्मों एंव जातियों के बीच बढ़ती दूरियों के फासले को कम करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. शिक्षाविद डॉ हसन रजा, डॉ शैलेंद्र कुमार, ख्वाजा मोहम्मद आरिफउद्दीन, मतिनुल हसन अपने सुविचार रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें