समाज में फैली कटुता कम करने की जरूरत
बरही चौक से वाहनों को हटाये प्रशासन: अकेला बरही : बरही के पूर्व विधायक व भाजपा नेता अकेला यादव ने बरही चौक पर लगनेवाले वाहनों को वहां से हटाने की मांग की है. वाहनों को निर्धारित बस स्टैंड में ले जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड एक साल से मरम्मत होकर […]
बरही चौक से वाहनों को हटाये प्रशासन: अकेला
बरही : बरही के पूर्व विधायक व भाजपा नेता अकेला यादव ने बरही चौक पर लगनेवाले वाहनों को वहां से हटाने की मांग की है. वाहनों को निर्धारित बस स्टैंड में ले जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड एक साल से मरम्मत होकर तैयार है़
प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है़ चौक पर छोटे-बड़े यात्री वाहनों के खड़े होने से सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. सिर्फ सब्जी बाजार हटाने से सड़क जाम की समस्या समाप्त नहीं हो सकती़ यहां से वाहनों को भी हटना होगा़ उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन का सारा जोर धनबाद रोड से अतिक्रमण हटाने पर रहा है, जबकि अतिक्रमण की समस्या बरही के सभी सड़कों पर है.