भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है राज्य सरकार : देवदयाल

हजारीबाग. खतियानी परिवार ने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर रघुवर सरकार पर कई आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा ने गुरुवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. कोई भी विभाग ऐसा नहीं है, जिसमें पदधिकारी करोड़ों का घोटाला नहीं कर रहे हैं. हजारीबाग जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:49 AM
हजारीबाग. खतियानी परिवार ने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर रघुवर सरकार पर कई आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा ने गुरुवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. कोई भी विभाग ऐसा नहीं है, जिसमें पदधिकारी करोड़ों का घोटाला नहीं कर रहे हैं. हजारीबाग जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में उपस्कर खरीदारी में धांधली हुई है. निर्धारित कीमत से अधिक दामों पर उपस्कर खरीदे गये हैं. बिजली विभाग में बोर्ड ने 75 करोड रुपये का हेरफेर किया है.
इस संबंध में एजी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजी है. वहीं ग्रामीण विकास विभाग में इंजीनियर और संवेदकों ने 261 करोड़ की अग्रिम की निकासी कर ली है. शिक्षा विभाग में किताब खरीदारी में घोटाला, बीज एवं खाद आपूर्ति में अनियमितता आदि का मामला सामने आया है. मौके पर मो हकीम, बाबूभाई विद्रोही, नंदलाल, संतोष पांडेय, शकील अहमद, सीपी दांगी, एनुल हक, भुवनेश्वर कुशवाहा, मो व सईद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version