25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समिति करेगी योजनाओं की जांच

हजारीबाग : जिला विकास समन्वय एवं जांच समिति की बैठक सूचना सभागार में गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सांसद सह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने की. जयंत सिन्हा ने कहा कि यह समिति निगरानी समिति से कुछ बिंदुओं पर अलग है. समिति का कार्य जिले में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करना, […]

हजारीबाग : जिला विकास समन्वय एवं जांच समिति की बैठक सूचना सभागार में गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सांसद सह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने की. जयंत सिन्हा ने कहा कि यह समिति निगरानी समिति से कुछ बिंदुओं पर अलग है. समिति का कार्य जिले में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करना, केंद्रीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं का आंकलन कर उसका निराकरण करना शामिल है. समिति योजनाओं के संचालन में बरती गयी अनियमितता की जांच करेगी. मौके पर मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन, बाल विकास परियोजना, डिजीटल इंडिया, पेयजल आपूर्ति एवं ऑनलाइन भूमि निबंधन एवं दाखिल खारिज संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गयी.
बड़ा इलाका गंदा पानी पीने के लिए विवश : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग शहरी क्षेत्र में झील तथा छड़वा डैम से पेयजलापूर्ति की जाती है. पानी नियमित मिले इसके लिए छड़वा डैम का विस्तार आवश्यक है. शहरी जलापूर्ति योजना आपूर्ति एवं वितरण विंग के दाव-पेंच से जनता परेशान हैं. विभागीय लापरवाही के कारण शहर का एक बड़ा आबादी अशुद्ध पानी पीने को मजबूर है. उन्होंने यह भी कहा कि हमें पीएचइडी के अधिकारयों पर भरोसा नहीं है. डीडीसी स्वयं इसे मॉनिटरिंग करें, तो ज्यादा बेहतर होगा.
विधायक जानकी यादव ने बरकट्ठा क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या पर ध्यान देने, चलकुशा तथा बरकट्ठा क्षेत्र में आसन्न पेयजल संकट को जल्द समाधान करने की बात रखी. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन अभियान योजना की समीक्षा की गयी. नोडल पदाधिकारी प्रणव पॉल ने समिति को जिले में चमकता चुरचू, दमकता डाडी, दिलेर दारू के बारे में पूरी जानकारी दी. जल्द ही इन प्रखंडों को खुले में शौच से मुक्त कर लिया जायेगा. अन्य योजनाओं की जानकारी ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें