इचाक : थाना क्षेत्र के खुटरा गांव में एक महिला सरिता देवी (28वर्ष) अपने छह माह के बच्चे के साथ कुएं में कूद गयी. घटना में महिला व बच्चे की मौत हो गयी.
घटना गुरुवार को सुबह लगभग छह बजे घटी. महिला कैलाश प्रसाद की पत्नी है. घटना के बाद वहां भीड़ लग गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर सरिता के पिता गुजर महतो समेत मायके के लोग सिमरिया थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव से खुटरा गांव पहुंचे. घटना को ग्रामीण अपने स्तर से सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है. घटना को लेकर देर तक गांव में बैठक चलती रही. इधर, देर शाम इचाक पुलिस गांव पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.