हजारीबाग : चालक की पत्नी ने एसपी कार्यालय में खाया जहर
हजारीबाग : पुलिस वाहन चालक पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने एसपी कार्यालय (हजारीबाग) में गुरुवार दोपहर जहर खा लिया. उस वक्त एसपी भीमसेन टूटी कार्यालय में नहीं थे. वह अपनी पीड़ा एसपी को सुनाने आयी थी. एसपी से नहीं िमलने पर तनाव में आकर उसने जहर खा िलया. वहां तैनात पुलिस कर्मियों […]
हजारीबाग : पुलिस वाहन चालक पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने एसपी कार्यालय (हजारीबाग) में गुरुवार दोपहर जहर खा लिया. उस वक्त एसपी भीमसेन टूटी कार्यालय में नहीं थे. वह अपनी पीड़ा एसपी को सुनाने आयी थी. एसपी से नहीं िमलने पर तनाव में आकर उसने जहर खा िलया. वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया.
उससे महिला थाना प्रभारी व सदर थाना के दारोगा ने बयान लिया. पीड़िता रोजिना परवीन ने कहा कि वह विष्णुगढ थाना क्षेत्र के पांडेयडीह की रहनेवाली है. उसके पति का नाम साजिद खान है, जो पुलिस लाइन में पदस्थापित है. उसने कहा कि दस दिसंबर 2015 को उसका साजिद खान के साथ निकाह हुआ. निकाह के बाद वह अपने मायके में ही रह रही थी. उसका पति उससे मिलने अक्सर वहां आता था. उसने बताया कि वह गर्भवती हो गयी. उसके पति ने दवा खिला कर उसका जबरन गर्भपात करा दिया. कुछ दिन बाद झूठे इल्जाम लगा कर वह प्रताड़ित करने लगा.
पहले पति को दो चुकी है तलाक
पीड़िता ने बताया कि साजिद खान से उसकी दूसरी शादी है. उसका पहला पति हसन बगोदर के हेसला का रहनेवाला था. बीमारी होने के कारण उससे तलाक हो गया. कई माह तक मुकदमा चला. मुकदमा के सिलसिले में वह विष्णुगढ़ थाना जाती थी. इसी क्रम में साजिद खान से विष्णुगढ थाना में परिचय हुआ. बाद में दोनों ने निकाह कर लिया. विष्णुगढ थाना से साजिद खान का स्थानांतरण हजारीबाग पुलिस लाइन में हो गया.