कुबरी नदी का डायवर्सन धंसा

संवेदक ने ड्राम लगा कर रोड को बंद किया प्रशासन ने छोटी गािड़यों का आवागमन चालू करवाया डायवर्सन बंद होने से गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, भागलपुर, कोलकाता समेत कई राज्यों की गाड़ियों को होगी परेशानी टाटीझरिया : हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच 100 मार्ग पर स्थित टाटीझरिया के कुबरी नदी का डायवर्सन धंस गया. जिससे पुल निर्माण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:27 AM
संवेदक ने ड्राम लगा कर रोड को बंद किया
प्रशासन ने छोटी
गािड़यों का आवागमन चालू करवाया
डायवर्सन बंद होने से गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, भागलपुर, कोलकाता समेत कई राज्यों की गाड़ियों को होगी परेशानी
टाटीझरिया : हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच 100 मार्ग पर स्थित टाटीझरिया के कुबरी नदी का डायवर्सन धंस गया. जिससे पुल निर्माण कर रहे संवेदक ने पुल के दोनों तरफ ड्राम लगाकर रोड को पूरी तरह बंद कर दिया. इसकी सूचना पाते हीं टाटीझरिया थाना प्रभारी अशोक कुमार, एएसआइ तिलकधारी गुप्ता और सुरेंद्र प्रसाद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. स्थिति को देखते हुए छोटी गाड़ियों का आवागमन चालू करवाया.
जानकारी के अनुसार, कुबरी नदी पर पिछले छह माह से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. वाहन आवागमन के लिए बनाया गया डायवर्सन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा कई अनियमितता बरती गयी है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने संवेदक व विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन अब तक नजर अंदाज करते रहे. सोमवार की सुबह डायवर्सन का गार्डवाल पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. डायवर्सन बंद होने से गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, भागलपुर, कोलकता समेत कई राज्य की गाड़ियों को परेशानी होगी. कुबरी नदी पर पुल निर्माण कार्य पिछले छह माह से चल रहा है.
यह पुल निर्माण कार्य एक करोड़ 18 लाख की लागत से बन रही है. जिसका देख रेख एनएचआइ के अधिकारी कर रहे है. डायवर्सन के गार्डवाल धंसने के संबंध में पूछे जाने पर विभाग के कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग भारी वाहनों के लिए आवागमन बंद करने के लिए एसपी से आदेश ले रहें हैं. डायवर्सन का निर्माण कार्य तीन से चार दिनों में पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version