पुरस्कार से बढ़ी जिम्मेदारी : डॉ राकेश

हजारीबाग. हजारीबाग संत कोलंबस कोलेजियएट के शिक्षक डॉ राकेश कुमार एवं इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिका माया कुमारी को सोमवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया. राकेश कुमार ने बताया कि वह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर काफी गौरान्वित महसूस कर रहा हैं. पुरस्कार मिलने से पहले की अपेक्षा जिम्मेदारियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:27 AM
हजारीबाग. हजारीबाग संत कोलंबस कोलेजियएट के शिक्षक डॉ राकेश कुमार एवं इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिका माया कुमारी को सोमवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया. राकेश कुमार ने बताया कि वह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर काफी गौरान्वित महसूस कर रहा हैं. पुरस्कार मिलने से पहले की अपेक्षा जिम्मेदारियां बढ़ी हैं. जो बच्चे अब तक स्कूल से नहीं जुड़ें, उन्हें जोड़ने का काम करेंगे. सरकारी की जो नीति है, सबको शिक्षा, सबका विकास को ईमानदारी पूर्वक करेंगे. मानव संसाधन निर्माण में शिक्षक का रोल अहम है. शिक्षक ईमानदारी से काम करेंगे, तो भारत विश्व में उपर उठेगा.जो कर्म करेगा वही सफल होगा.
डॉ राकेश कुमार 30 साल से संत कोलंबस कॉलेजिएट में पढ़ा रहे हैं. उनकी देख-रेख एवं दिशा-निर्देशन में संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल और यहां के एनसीसी विंग ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पायी है. डॉ कुमार शिक्षा क्षेत्र में अनुशासन को महत्वपूर्ण मानते हैं.उनका कहना है कि शिक्षक बच्चों को सेवाभाव शिक्षा नहीं देते. शिक्षा को पेशा बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version