विकास के लिए सहयोग जरूरी : जयंत सिन्हा

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड के बकसपुरा में आजाद स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. फाइनल मैच में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि किसी भी टीम का लक्ष्य होता है जीत. हमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 6:36 AM
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड के बकसपुरा में आजाद स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. फाइनल मैच में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि किसी भी टीम का लक्ष्य होता है जीत. हमारी सरकार भी लक्ष्य को पूरा करने में लगी है. सरकार का नारा है सबका साथ, सबका विकास. सभी को इसमें सहयोग करना होगा. श्री सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को जरसी देकर सम्मानित किया गया.
वहीं सांसद मद से बने बड़कीबांध, गोंदली गढ़ा समेत कई योजनाओं को उदघाटन किया. मौके पर कुमार महेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, आशीष सिंह, सुरेश प्रसाद, हिमांशु, जिला उपाध्यक्ष विपीन कुमार सिन्हा, शंभुनाथ पांडेय, डोमन गुप्ता, टेकलाल यादव, सुनील कुमार वर्मा, रामप्रसाद, मनोज पासवान, संतोष पासवान, सुरेश रजवार सहित अन्य उपस्थित थे.