बेड़ोकला में होगा स्टेडियम का निर्माण : अमर बाउरी

फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम बेडोकला गांव में शिक्षक दिवस के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि राज्य के खेल मंत्री अमर बाउरी ने फीता काट कर एवं फुटबॉल पर किक मार कर किया़ यहां आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 6:36 AM
फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम बेडोकला गांव में शिक्षक दिवस के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि राज्य के खेल मंत्री अमर बाउरी ने फीता काट कर एवं फुटबॉल पर किक मार कर किया़ यहां आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, जिप सदस्य कुमकुम देवी मौजूद थी़
मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा सामने आती है. उन्होंने छोटानागपुर हाई स्कूल बेडोकला मैदान में खेल स्टेडियम व सांस्कृतिक भवन बनाने की घोषणा की. साथ ही राज्य के सभी 4402 पंचायतों में कमल क्लब का गठन कर खेल सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही. उदघाटन मैच में पिपराडीह जयनगर की टीम ने करमटांड़ इचाक को 2-0 से पराजित किया.
प्रतियोगिता में बरकट्ठा़, चलकुशा, जयनगर, इचाक व सरिया प्रखंड की दो दर्जन टीमें भाग ले रही है़ उदघाटन के अवसर पर जिप प्रतिनिधि केदार साव, यमुना साव, राजकुमार नायक, रामप्रवेश साव, मुखिया गोपाल प्रसाद, बसंत साव, आलोक सिंह, दुर्गा चौधरी, प्रीति मंडल, बलदेव ठाकुर, धनेश्वर यादव व रहमान अंसारी आदि मौजूद थे.