आइबी की टीम ने बरही से एक को पकड़ा
बरही : रांची से आयी आइबी की टीम ने बरही से रसोईया धमना निवासी हरिहर साव (पिता-धनुषधर साव) को पकड़ा है. उसे पुलिस रांची ले गयी है. बताया गया है कि उसे मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में मंगलवार को बरही रसोइया धमना टोल प्लाजा के पास से दबोचा गया. आइबी की टीम पहले […]
बरही : रांची से आयी आइबी की टीम ने बरही से रसोईया धमना निवासी हरिहर साव (पिता-धनुषधर साव) को पकड़ा है. उसे पुलिस रांची ले गयी है. बताया गया है कि उसे मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में मंगलवार को बरही रसोइया धमना टोल प्लाजा के पास से दबोचा गया. आइबी की टीम पहले से घात लगा कर वहां बैठी थी. सभी लोग सादी वरदी में थे. हरिहर अपनी गाड़ी से जैसे ही वहां पास पहुंचा आइबी के लोगों ने घेर लिया और पकड़ लिया. बरही डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने आइबी की कार्रवाई की पुष्टि की है.