अपराध व उग्रवाद को हर हाल में रोकें
उरीमारी/हजारीबाग : हजारीबाग जिले के बड़कागांव पुलिस सर्किल के चार थानों की अपराध की समीक्षा बुधवार को उरीमारी ओपी में बड़कागांव के एसडीपीओ प्रदीप पॉल कच्छप की अध्यक्षता में हुई. इसमें गिद्दी, बड़कागांव, केरेडारी, उरीमारी के थाना प्रभारी शामिल हुए. प्रदीप पॉल कच्छप ने सभी थाना प्रभारियों से वहां की केस डायरी, विगत दिनों हुए […]
उरीमारी/हजारीबाग : हजारीबाग जिले के बड़कागांव पुलिस सर्किल के चार थानों की अपराध की समीक्षा बुधवार को उरीमारी ओपी में बड़कागांव के एसडीपीओ प्रदीप पॉल कच्छप की अध्यक्षता में हुई. इसमें गिद्दी, बड़कागांव, केरेडारी, उरीमारी के थाना प्रभारी शामिल हुए. प्रदीप पॉल कच्छप ने सभी थाना प्रभारियों से वहां की केस डायरी, विगत दिनों हुए अपराध, केस का निष्पादन समेत अन्य बातों की जानकारी ली. एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी तरह के केस को पेंडिंग नहीं रखें.
थाना में पहुंचने वाले आमजनों के केस को तत्काल दर्ज कर उन्हें न्याय देने की पहल की जिम्मेवारी थाना प्रभारी पर है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्रों में उग्रवाद व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए टीम वर्क के तहत कार्य करें. बैठक में बड़कागांव सर्किल इंस्पेक्टर एके सिंह, गिद्दी प्रभारी राजीव कुमार सिंह, बड़कागांव प्रभारी अकील अहमद, केरेडारी प्रभारी सुदामा दास, उरीमारी प्रभारी परमानंद मेहरा समेत कई अधिकारी शामिल थे.