Advertisement
झारखंड में उद्योगपतियों की सरकार : बाबूलाल
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की बरकट्ठा : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से मिले. उन्होंने सर्वप्रथम बेडोकला गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं गंगपाचो के पंचफेडी चौक और बरकट्ठा डागडीह में कार्यकर्ताओं से मिले. बरकट्ठा […]
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की
बरकट्ठा : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से मिले. उन्होंने सर्वप्रथम बेडोकला गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
वहीं गंगपाचो के पंचफेडी चौक और बरकट्ठा डागडीह में कार्यकर्ताओं से मिले. बरकट्ठा डागडीह में प्रखंड प्रमुख रामलखन मेहता, जिप सदस्य मीना देवी़, केदार साव, इंद्रजीत प्रसाद़, त्रिवेणी यादव, महादेव यादव, विजय यादव, मधु यादव ने बाबूलाल मरांडी को मांग पत्र सौंपा़ आवेदन में एनएच दो सड़क की चौडीकरण में भूस्वामियों को मुआवजा राशि देने में अधिकारियों के द्वारा भेदभाव किये जाने व क्रशर व्यवसायी को लाइसेंस निर्गत कराने का उल्लेख है़
श्री मरांडी कोनहराखुर्द गांव स्थित मो कलीम खां के आवास पर कार्यक्रम में भी शामिल हुए़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर साव व संचालन संजय साव ने किया. सभा में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में उद्योगपतियों की सरकार है.
सरकार को आमलोगों से लेना-देना नहीं है़ सभा को डॉ शबा अहमद, खालीद खलील़, कलीम खां, सुशैन पांडेय समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया़ मौके पर पूर्व मुखिया मोइन अंसारी, मुख्तार अंसारी, असगर अली़, महेश मांझी, बबलू कुमार मंडल, सुरेश साव़, कासीम मियां, ज्ञानी प्रसाद, शंभु साव़, रामजी बेसरा, सुनील चौधरी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement