बड़कागांव में नदियों का बढ़ा जलस्तर
बड़कागांव. लगातार बारिश के कारण बड़कागांव की स्थिति गंभीर हो गयी है. सड़क पर पानी भर आने से लोगों का चलना दुभर हो गया है. नदियों में जल स्तर बढ़ जाने से दर्जनों गांव का संपर्क मुख्याल्य से कट गया है. हरदरा नदी पर बना डायवर्सन का एपरोच दो सप्ताह पूर्व टूट गया था. इस […]
बड़कागांव. लगातार बारिश के कारण बड़कागांव की स्थिति गंभीर हो गयी है. सड़क पर पानी भर आने से लोगों का चलना दुभर हो गया है. नदियों में जल स्तर बढ़ जाने से दर्जनों गांव का संपर्क मुख्याल्य से कट गया है. हरदरा नदी पर बना डायवर्सन का एपरोच दो सप्ताह पूर्व टूट गया था. इस डायवर्सन से होकर किसान खेत- खलिहान जाते थे. इधर, बारिश के कारण तरीवा, छवनिया, चोरका,गोंदलपुरा व नापो नदी का जलस्तर बढ़ गया है, नदियों में पुल नहीं रहने के कारण 40-45 गांव टापू बन गये हैं. लोग जहां हैं, वहीं ठहर गये हैं.