एनएसयूआइ की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

हजारीबाग : विभावि मुख्यालय के समक्ष एनएसयूआइ की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. एनएसयूआइ 11 बीएड कॉलेजों के रिजल्ट प्रकाशन नहीं होने के विरोध में छह सितंबर से भूख हड़ताल पर है. यह मामला सत्र 2014-15 का है. उस समय से संबंधन के कारण 11 बीएड कॉलेजों का रिजल्ट प्रकाशन विभावि ने नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 7:01 AM
हजारीबाग : विभावि मुख्यालय के समक्ष एनएसयूआइ की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. एनएसयूआइ 11 बीएड कॉलेजों के रिजल्ट प्रकाशन नहीं होने के विरोध में छह सितंबर से भूख हड़ताल पर है. यह मामला सत्र 2014-15 का है. उस समय से संबंधन के कारण 11 बीएड कॉलेजों का रिजल्ट प्रकाशन विभावि ने नहीं किया है. रिजल्ट प्रकाशन को लेकर विद्यार्थी एवं छात्र संगठन हमेशा से आंदोलन एवं मांग करते आ रहे हैं.
क्या है मामला: विभावि के अंतर्गत लगभग 40 बीएड कॉलेज हैं, जिन्हें राज्य सरकार से संबंधन मिलने पर विभावि इन कॉलेजों के लिए परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट का प्रकाशन करती है. वर्ष 2013 में विभावि में संबंधन के प्रत्याशा में सभी बीएड कॉलेजों को तीन-तीन वर्ष का संबंधन दे दिया था.
बाद में राज्य सरकार ने इन बीएड कॉलेजों को एक वर्ष का संबंधन दिया. इस कारण 13 बीएड कॉलेज को सत्र 2014-15 का संबंधन नहीं मिल पाया. संबंधन के प्रत्याशा में इन कॉलेजों में सत्र 2014-15 में विद्यार्थियों का नामांकन लिया और विभावि के पास शपथ पत्र दिया कि संबंधन मिलने पर रिजल्ट का प्रकाशन किया जाये. इसी वजह से विभावि ने सत्र 2014-15 का परीक्षा आयोजित की.
सरकार से संबंधन नहीं मिलने पर इन 13 कॉलेजों का रिजल्ट प्रकाशन विभावि रोके हुए है. इसी दौरान राज्य सरकार ने इन 13 कॉलेजों में से दो कॉलेजों को संबंधन दे दिया. जिसका रिजल्ट प्रकाशन विभावि ने कर दिया. ऐसे में 11 बीएड कॉलेजों के 1100 विद्यार्थियों का भविष्य अधर पर लटका हुआ है. इन कॉलेजों में से छह कॉलेज हाईकोर्ट में रीट दायर किया है.
राजनीतिक समर्थन मिल रहा है: एनएसयूआइ के भूख हड़ताल को राजनीतिक समर्थन मिल रहा है. बुधवार को बरही विधायक मनोज यादव ने छात्रों से कहा कि राज्य सरकार इस समस्या का निराकरण नहीं करती है, तो कांग्रेस आंदोलन को आगे बढ़ायेगी.
मौके पर जदयू नेता बटेश्वर मेहता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय यादव, एनएसयूआइ पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, संजय तिवारी, मो जहांगीर ने भी सभा को संबोधित किया. आंदोलन का नेतृत्व एनएसआइ के जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव कर रहे हैं. इनके साथ 25 विद्यार्थी भूख हड़ताल पर हैं.

Next Article

Exit mobile version