अनशनकारी छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश
हजारीबाग : प्राइवेट बीएड कॉलेजों के परीक्षाफल प्रकाशन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र व एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं का आंदोलन तीसरे दिन उग्र हो गया. गुरुवार को दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन से अनशनकारियों का हटाने को लेकर विवाद बढ़ गया. इसी बीच अनशन कर रहे बीएड के विद्यार्थी अनीश कुमार ने […]
हजारीबाग : प्राइवेट बीएड कॉलेजों के परीक्षाफल प्रकाशन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र व एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं का आंदोलन तीसरे दिन उग्र हो गया. गुरुवार को दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन से अनशनकारियों का हटाने को लेकर विवाद बढ़ गया. इसी बीच अनशन कर रहे बीएड के विद्यार्थी अनीश कुमार ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा व अन्य ने उसके हाथ से माचिस छीन ली. इस बीच थाना प्रभारी जीतेंद्रसिंह ने प्रकाश, नेहा, अनु, अरविंद को हिरासत में ले लिया. बाद में डीसी व िवधायक के आश्वासन पर छात्रों ने हड़ताल खत्म की.
शरारती तत्वों ने विवि में तोड़फोड़ की है : वीसी
कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि कुछ प्राइवेट बीएड कॉलेज के शरारती तत्वों ने विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ व तालाबंदी की . शरारती तत्व विभाग में भी गये और वहां पढ़ा रहे प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों से उलझ गये. उनके साथ भी धक्का मुक्की की गयी. प्रशासनिक भवन के मुख्यद्वार का शीशा और सीसीटीवी को भी तोड़ा गया है. भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को बार-बार आश्वासन दिया कि 22 सितंबर के पहले रिजल्ट दे दिया जायेगा.