खुखड़ी खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार

इटखोरी : परसौनी पंचायत के सिरमतपुर गांव में खुखड़ी खाने से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार हो गये है. सभी का इलाज सीएचसी इटखोरी में डॉ मुस्तफा की देख-रेख में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि सभी व्यक्ति सुबह में खुखड़ी खाये थे. उसके कुछ देर बाद बीमार हो गये. सभी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 12:00 AM

इटखोरी : परसौनी पंचायत के सिरमतपुर गांव में खुखड़ी खाने से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार हो गये है. सभी का इलाज सीएचसी इटखोरी में डॉ मुस्तफा की देख-रेख में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि सभी व्यक्ति सुबह में खुखड़ी खाये थे. उसके कुछ देर बाद बीमार हो गये. सभी को उल्टी होने लगी. उसके बाद बेहोश हो गये. बेहोशी की हालत में सभी को स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. मुखिया श्याम प्रसाद सिंह स्वयं उपस्थित होकर इलाज करवा रहे हैं.

डॉ मुस्तफा ने बताया की बीमार सभी व्यक्ति खतरे से बाहर है. बीमार लोगों में कपिल भुइयां (50 वर्ष), पत्नी इंदवा देवी (45), अंजनी देवी (पिंटू भुइयां), पुत्र रूपलाल कुमार (14), संजय कुमार (12) और पुत्री पूजा कुमारी (आट वर्ष) शामिल हैं.अफरा-तफरी मची: एक परिवार के सभी व्यक्तियों के बीमार होते ही सिरमतपुर गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोग बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस खोजने लगे. बाद में किसी तरह उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

Next Article

Exit mobile version