संत विनोबा दूसरे गांधी

विभावि में संत विनोबा भावे को याद किया हजारीबाग : विभावि राजनीतिक विज्ञान विभाग में संत विनोबा भावे की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि प्रो. शिवदयाल सिंह ने कहा कि संत विनोबा भावे पूरे देश में दूसरे गांधी के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने सर्वे भवंतु सुखिन: के कथन को मूलमंत्र बना कर वैचारिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:37 AM
विभावि में संत विनोबा भावे को याद किया
हजारीबाग : विभावि राजनीतिक विज्ञान विभाग में संत विनोबा भावे की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि प्रो. शिवदयाल सिंह ने कहा कि संत विनोबा भावे पूरे देश में दूसरे गांधी के नाम से जाने जाते हैं.
उन्होंने सर्वे भवंतु सुखिन: के कथन को मूलमंत्र बना कर वैचारिक क्रांति लाने का काम किया. प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि विनोबा व्यक्ति नहीं, विचारधारा है. जो सदियों तक प्रवाहित होती रहेगी. विभागाध्यक्ष डॉ माग्रेट लकड़ा ने कहा कि संत विनोबा नागपुर से अपनी वैचारिक यात्रा शुरू की, जिसे छोटानागपुर में अपार समर्थन मिला. डॉ उषा सिंह व डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया.
कुलपति एवं प्रतिकुलपति की ओर से मुख्य अतिथि प्रो शिवदयाल सिंह को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मौके पर जया भारती, शमशीदा, रूपा, सुमन, डॉ राजेश कुमार, कुलसचिव डॉ सुबोध कुमार सिंह, डॉ शुभनारायण सिंह, प्रो रामप्रिय प्रसाद, डॉ सुधा गोस्वामी, डॉ मृत्युंजय प्रसाद, डॉ अजय बहादुर सिंह, डॉ रीता कुमारी, डॉ प्रमोद कमार, डॉ मंजुला सांगा, डॉ सोमदेव सिंह, डॉ जीतेंद्र कुमार, सुनील दास मौजूद थे. मौके पर वॉल मैगजिल का उदघाटन कुलपति एवं प्रतिकुलपति ने किया.

Next Article

Exit mobile version