गणेशोत्सव पर नगर भ्रमण

हजारीबाग : श्री रामनवमी संरक्षण समिति के कार्यकर्ताओं ने गणेशोत्सव पर नगर भ्रमण किया. जिसका नेतृत्व अध्यक्ष सह युवा प्रभारी रूद्र राज ने किया. महंत विजयानंद दास ने सभी युवा कार्यकर्ताओं को तिलक लगा कर रवाना किया. उन्होंने युवाओं से शांतिपूर्वक गणेशोत्सव मनाने की अपील की. युवाओं की टोली कानी बाजार, महेश सोनी चौक, महावीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:44 AM
हजारीबाग : श्री रामनवमी संरक्षण समिति के कार्यकर्ताओं ने गणेशोत्सव पर नगर भ्रमण किया. जिसका नेतृत्व अध्यक्ष सह युवा प्रभारी रूद्र राज ने किया. महंत विजयानंद दास ने सभी युवा कार्यकर्ताओं को तिलक लगा कर रवाना किया. उन्होंने युवाओं से शांतिपूर्वक गणेशोत्सव मनाने की अपील की. युवाओं की टोली कानी बाजार, महेश सोनी चौक, महावीर स्थान, पंच मंदिर चौक, कुम्हारटोली ,गाडीखाना, बंजरंगी चौक होते गुजरी. एसडीओ को आवेदन देकर जहां गणेशोत्सव हो रहा है, वहां पर युवाओं को सुरक्षा देने की मांगी. रूद्र राज ने युवाओं को बुराइयों से दूर रह कर अपनी जिम्मेवारियों को समझने की बात कही. मौके पर सुधीर सिन्हा, जयराम साव,राजकुमार यादव, धनंजय पांडेय, सुरेंद्र अग्रवाल, विवेक आनंद, गौरव गोस्वामी, टिंकू कुमार, विशाल साव, पंजक राणा,पवन राणा, विक्की कुमार, ढुल्लू वर्मा, निखिल, मिथुन समेत कई युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.
पारा शिक्षकों की बैठक
हजारीबाग. जिला स्कूल परिसर में जेटेट सफल पारा शिक्षकों की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने की. निर्णय लिया गया कि यदि मुख्यमंत्री 15 सितंबर तक जेटेट के सफल शिक्षकों से वार्ता नहीं करते हैं तो सभी शिक्षक उनका घेराव व आत्मदाह करेंगे. मौके पर बालेश्वर प्रसाद, विजय कुमार, राजेश कुमार, राजेंद्र यादव, अशोक कुमार, अवधेश कुमार, नंद किशोर महतो, सनोज कुमार, उमेश प्रसाद, केदारनाथ राणा, रवींद्र कुमार समेत दर्जनों जेटेट सफल शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version