नियमित योग से स्वस्थ रहता है तन, मन
हजारीबाग : भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योगपीठ की ओर बोंगा गांव में योग शिविर लगाया गया. योग प्रचारक संजीव कुमार सिंह ने शिविर का उदघाटन किया. उन्होंने लोगों को योग के होनेवाले फायदे की जानकारी दी. कहा कि नियमित योग से व्यक्ति के मानसिक एवं शारीरिक का विकास होता है.मौके पर मंजु देवी, जिला […]
हजारीबाग : भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योगपीठ की ओर बोंगा गांव में योग शिविर लगाया गया. योग प्रचारक संजीव कुमार सिंह ने शिविर का उदघाटन किया. उन्होंने लोगों को योग के होनेवाले फायदे की जानकारी दी. कहा कि नियमित योग से व्यक्ति के मानसिक एवं शारीरिक का विकास होता है.मौके पर मंजु देवी, जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार दीपक ,उमेश प्रसाद मेहता, गीता देवी, मुरली प्रसाद ,विनोद कुमार, कृष्णा कुमार पांडेय, ओमप्रकाश, रोशन,विशाल,स्वांति, चितरंजन, अमन, सौरभ, दीपक, रिशु, आयुष राज, प्रिंस राणा मौजूद थे.