छह मवेशी लदे ट्रक को लोगों ने पकड़ा

कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लुपुंग असधीर गांव में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने छह मवेशी लदा ट्रक को पकड़ा. सोमवार की सुबह 8.00 बजे डेहरी ओनसोन से चतरा होते हुए कोलकाता जा रहे छह ट्रक को असधीर गांव के पास रोका गया. छह ट्रक में कुल 76 भैंस, 6 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:47 AM

कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लुपुंग असधीर गांव में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने छह मवेशी लदा ट्रक को पकड़ा. सोमवार की सुबह 8.00 बजे डेहरी ओनसोन से चतरा होते हुए कोलकाता जा रहे छह ट्रक को असधीर गांव के पास रोका गया. छह ट्रक में कुल 76 भैंस, 6 गाय और 62 भैंस का छोटा बच्च था. सभी जानवर दुधारू है.

बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा ट्रक पकड़े जाने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कटकमसांडी और पेलावल पुलिस दल बल के साथ पहुंच गये. डीएसपी दिनेश कुमार, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, बिमल नंदन सिन्हा, एएसआइ रामपृक्षा राय, दिलीप सिंह, सरयू पासवान ने पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस छह ट्रक व जब्त जानवर को पिंजरापुल ले गया है. डीएसपी ने बताया कि जानवर का कागज दिखाने के बाद कोर्ट से रिलीज कराना होगा.

Next Article

Exit mobile version