ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
टाटीझरिया अंचल के बड़ा बाबू के आदेश पर कर रहा था अवैध वसूली टाटीझरिया : टाटीझरिया प्रखंड के मुरकी, कंदागढ़ा गांव में वृद्धा व विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर राशि की वसूली करनेवाले पप्पू कुमार पांडेय (कृष्णदेव पांडेय) को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वह टाटीझरिया अंचल में पूर्व में […]
टाटीझरिया अंचल के बड़ा बाबू के आदेश पर कर रहा था अवैध वसूली
टाटीझरिया : टाटीझरिया प्रखंड के मुरकी, कंदागढ़ा गांव में वृद्धा व विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर राशि की वसूली करनेवाले पप्पू कुमार पांडेय (कृष्णदेव पांडेय) को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वह टाटीझरिया अंचल में पूर्व में कंप्यूटर ऑपरेटर था और मूल रूप से बिष्णुगढ़ के चेडरा का रहनेवाला है. बताया जाता है कि मंगलवार को वह आदिवासी टोला कंदागढ़ा में लाभुकों से पैसा लेने आया था. इसी बीच ग्रामीणों ने उसे पकड़ा.
वह प्रत्येक लाभुक से 200 से 500 रुपये तक की वसूली करता था. अब तक झरपो व टाटीझरिया पंचायत के लाभुकों से करीब 8000 रुपये की वसूली कर ली गयी है. उसने बताया कि वसूली के रुपये में से 6000 रुपये टाटीझरिया अंचल के बड़ा बाबू निरंजन हजाम के पास है, जबकि 2000 रुपये उसके पास है.
अंचल के बड़ा बाबू का था आदेश: युवक के अनुसार अंचल के बड़ाबाबू निरंजन हजाम ने उससे कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में तीन माह तक काम करवाया. मानदेय की राशि मांगने पर उसे काम से हटा दिया गया. बाद में बड़ा बाबू ने उसे वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की सूची सौंपते हुए कहा कि सभी से दो-दो सौ रुपये वसूल कर लाओ. इसमें 30 रुपये प्रति लाभुक उसे मिलेगा.
इधर, निरंजन हजाम ने आरोपों को गलत बताया है. बाद में मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद गुप्ता, झुनझुन साव के नेतृत्व में कंदागढ़ा के लाभुक बाबूजान मांझी, डेगलाल मांझी, संजीत मुरमू, अशोक मुरमू, बासुदेव मांझी, कैलू मुरमू, सोना मांझी, प्रदीप, बुधनी देवी, दशमी मसोमात, पानमति, चांदमुनी सहित अन्य लोगों ने लिखित आवेदन के साथ आरोपी को टाटीझरिया थाने के सुपुर्द कर दिया.