आंदोलन की दी चेतावनी
रिहाई नहीं हुई, तो होगा आंदोलन हजारीबाग : हजारीबाग स्थित झील परिसर में मंगलवार को प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख संघ के अध्यक्ष रामलखन मेहता ने की. बैठक में उप-प्रमुख रामस्वरूप ओझा की गिरफ्तारी का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि रामस्वरूप ओझा अपने अधिकार से संबंधित बात […]
रिहाई नहीं हुई, तो होगा आंदोलन
हजारीबाग : हजारीबाग स्थित झील परिसर में मंगलवार को प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख संघ के अध्यक्ष रामलखन मेहता ने की. बैठक में उप-प्रमुख रामस्वरूप ओझा की गिरफ्तारी का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि रामस्वरूप ओझा अपने अधिकार से संबंधित बात बोलना चाहते थे, लेकिन उन पर झूठा आरोप लगा कर जेल भेज दिया गया. यह निंदनीय है.
यदि उन्हें रिहा नहीं किया गया, तो 16 सितंबर से प्रखंड स्तरीय धरना-प्रदर्शन होगा. इचाक प्रमुख सरिता देवी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चयनित प्रतिनिधियों को अपमानित किया गया है. मौके पर कटकमसांडी कुमारी श्रीति पांडेय, केरेडारी प्रमुख नीतू कुमारी, बरकट्टा उप-प्रमुख मंजु देवी, दारू प्रमुख ललिता देवी, पदमा उप-प्रमुख देवंती देवी, इचाक प्रखंड उप-प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, जिप सदस्य विनोद प्रसाद मेहता, उमा देवी, चुरचू प्रखंड प्रमुख अणुक्षी देवी, टाटीझारिया प्रखंड प्रमुख शकुंतला देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.
गिरफ्तारी के विरुद्ध गोलबंद हुए जनप्रतिनिधि : केरेडारी़ केरेडारी के उप-प्रमुख राम स्वरूप ओझा की गिरफ्तारी के विरोध में केरेडारी प्रखंड के जनप्रतिनिधियों में गुस्सा है.
केरेडारी पंचायत भवन में पंसस व मुखिया संघ की संयुक्त बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू कुमारी ने की. बैठक निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन उप-प्रमुख राम स्वरूप ओझा पर दायर मुकदमा वापस ले और अविलंब रिहा करे, नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा़
मौके पर मुखिया राकेश रंजन दुबे, मोहन महतो, कजरू करमाली, शनिचर गंझू, विशेश्वर राम, बिनोद नायक, महेंद्र साव समेत सभी जनप्रतिनिधि शामिल थे.