चार माह बाद रोशन हुआ घोलटावीर गांव

गांव में लगा ट्रांसफारमर केरेडारी : बिजली विभाग ने घोलटाबिर के उपभोक्ताओ को ट्रांसफामर मुहैया कराया है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने गंभीरता बरती है. बुधवार को केरेडारी पंचायत घोलटाबिर में 100 केवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया. इसका उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, मुखिया तापेश्वर साव, जिप प्रतिनिधि प्रीतम सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 5:55 AM
गांव में लगा ट्रांसफारमर
केरेडारी : बिजली विभाग ने घोलटाबिर के उपभोक्ताओ को ट्रांसफामर मुहैया कराया है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने गंभीरता बरती है. बुधवार को केरेडारी पंचायत घोलटाबिर में 100 केवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया. इसका उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, मुखिया तापेश्वर साव, जिप प्रतिनिधि प्रीतम सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव व पंसस प्रतिनिधि महेंद्र साव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इसके साथ ही 125 घरों में बिजली जलने लगी.
मुखिया तापेश्वर साव ने कहा की दो माह के अंदर पूरे केरेडारी पंचायत के सभी घरों में एलइडी बल्ब लगाने व घर-घर जाकर बिजली कनेक्शन लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जायेगा. मौके पर धनेश्वर साव, दिगंबर साव, गोवर्धन साव, अरुण कुमार साव, ललिता देवी, बासो देवी, बासुदेव साव, तीरथ साव, खेमलाल साव, रितु साव, जगन्नाथ साव, दिलीप कुमार व जितेंद्र कुमार आदि ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version