सुलेख व चित्रांकन प्रतियोगिता
हजारीबाग : डीवीसी में राजभाषा पखवाड़ा एक से 14 सितंबर तक मनाया गया. इस दौरान कार्यालय के सभी कार्य हिंदी में किये गये और लोगों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. समापन बुधवार को हिंदी दिवस के मौके पर हुआ. इस दौरान सुलेख, निबंध, पर्यावाची लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का […]
हजारीबाग : डीवीसी में राजभाषा पखवाड़ा एक से 14 सितंबर तक मनाया गया. इस दौरान कार्यालय के सभी कार्य हिंदी में किये गये और लोगों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. समापन बुधवार को हिंदी दिवस के मौके पर हुआ.
इस दौरान सुलेख, निबंध, पर्यावाची लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेनेवाले डीवीसी में कार्यरत हिंदी एव अहिंदी भाषी कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. निबंध प्रतियोगिता का विषय कंप्यूटर आज की जरूरत एवं स्वच्छता था.
कार्यक्रम का आयोजन भूमि संरक्षण विभाग के सभागार में दिन के 11.30 बजे से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि प्रभारी भूसंवि संजय कुमार व विशिष्ट अतिथि एस कुमार, उप-मुख्य अभियंता टीएससी, डॉ आइके सिन्हा चिकित्सा प्रभारी, आरके सिन्हा निदेशक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. वक्ताओं ने हिंदी दिवस के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए राजभाषा संबंधी नियमों पर चर्चा की.
विकास सिंह ने हिंदी संबंधी कविता प्रस्तुत किये. उसके बाद परियोजना प्रधान के संदेश को पढ़ कर सुनाया. साथ ही कर्मियों से हिंदी में काम करने की अपील की. एस कुमार ने निगम अध्यक्ष के संदेश को पढ़ कर सुनाया. उदय सिंह एवं एसए गायकवाड़ द्वारा निर्देशित संगीत का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया. डॉ शांति एक्का एवं सुनील कुमार ने संचालन किया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.