अनंत चतुर्दशी पर शोभायात्रा आज

हजारीबाग. दस लक्षण महापर्व के नौवें दिन दिंगबर जैन मंदिरों में र्तीथकर भगवान का अभिषेक समेत शांति धारा एवं पूजन अनुष्ठान हुआ. पंडित संजय शास्त्री ने उत्तम आकिंचन धर्म पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि परिग्रह का त्याग करना ही उत्तम आकिंचन धर्म है. संध्या में दोनों मंदिरों में भव्य महाआरती हुई. इस दौरान श्रद्धालु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 5:56 AM
हजारीबाग. दस लक्षण महापर्व के नौवें दिन दिंगबर जैन मंदिरों में र्तीथकर भगवान का अभिषेक समेत शांति धारा एवं पूजन अनुष्ठान हुआ. पंडित संजय शास्त्री ने उत्तम आकिंचन धर्म पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि परिग्रह का त्याग करना ही उत्तम आकिंचन धर्म है.
संध्या में दोनों मंदिरों में भव्य महाआरती हुई. इस दौरान श्रद्धालु घर से दीपक की थाली सजाकर पहुंचे. जैन युवा परिषद की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. वहीं बच्चों के बीच पेटिंग प्रतियोगिता हुई. सफल तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
ज्ञान सुरभि के विजेताओं को पारितोषित वितरम किया गया. मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने कहा कि 15 सितंबर को दोपहर अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा बाड़म बाजार मंदिर से निकाली जायेगी. दिगंबर जैन समाज के मंत्री पवन अजमेरा ने कहा कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सभी जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version