चौबे गांव में एक ही दिन छह घरों से लाखों की चोरी
बरकट्ठा : चौबे गांव में एक ही रात छह घरों से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. घटना रविवार रात 11 से दो बजे के बीच हुई. अपराधियों ने ताला तोड़ कर सभी घरों में लूटपाट की घटना का अंजाम दिया. अपराधियों ने ग्राम लक्ष्मीपुर चौबे निवासी सुबोध चौधरी के घर से […]
बरकट्ठा : चौबे गांव में एक ही रात छह घरों से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. घटना रविवार रात 11 से दो बजे के बीच हुई. अपराधियों ने ताला तोड़ कर सभी घरों में लूटपाट की घटना का अंजाम दिया.
अपराधियों ने ग्राम लक्ष्मीपुर चौबे निवासी सुबोध चौधरी के घर से देा2 लाख रुपये का जेवरात, भुवनेश्वर चौधरी के घर से 40 हजार के जेवरात एवं पांच हजार रुपये नकद, वीरेंद्र चौधरी के घर से 50 हजार रुपये का जेवरात, भुना चौधरी के घर से चार लाख रुपये नकद एवं लगभग 5 लाख रुपये के जेवरात, भुवनेश्वर चौधरी के घर से 30 हजार के जेवरात एवं 5 हजार नकद, जगदीश पासवान के घर से 50 हजार रुपये नकद एवं लगभग 60 हजार के जेवरात की चोरी कर ली. जबकि बैजनाथ चौधरी के घर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर बरही डीएसपी अविनाश कुमार, रामपति यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की.