ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कटा

बरही : कोडरमा-हजारीबाग ट्रेन की चपेट में आने से दिलीप माली (42) पिता-यदुनंदन माली का दोनों पैर कट गया़ बरही पुलिस ने उसे तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना गुरुवार को बरही रेलवे ओवरब्रिज के पास घटी़ बताया जाता है कि वह शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 7:30 AM
बरही : कोडरमा-हजारीबाग ट्रेन की चपेट में आने से दिलीप माली (42) पिता-यदुनंदन माली का दोनों पैर कट गया़ बरही पुलिस ने उसे तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना गुरुवार को बरही रेलवे ओवरब्रिज के पास घटी़ बताया जाता है कि वह शराब के नशे में पटरी पर पहुंच गया था और दोपहर को कोडरमा से हजारीबाग जा रही ट्रेन कि चपेट में आ गया़
घायल गया जिले के गांधीनगर, थाना मानपुर का रहने वाला था. दो दिन पहले ही वह बरही मल्लाह टोली स्थित ससुराल आया हुआ था़ बरही मल्लाह टोली निवासी जमुना माली का वह दामाद है़ फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उसका कटा हुआ पैर पटरी पर ही रह गया था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया.