यशवंत ने दान किया अटल भवन
हजारीबाग. पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने अटल भवन वेल्स मैदान रोड को अंत्योदय फाउंडेशन ट्रस्ट को दान के रूप में दिया. वर्तमान में अटल भवन दो तल्ला दस डिसमिल जमीन पर बना हुआ है. इसमें भाजपा का कार्यालय चल रहा है. इसका स्वामित्व यशवंत सिन्हा के पास था. श्री सिन्हा ने जमीन व पूरे […]
हजारीबाग. पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने अटल भवन वेल्स मैदान रोड को अंत्योदय फाउंडेशन ट्रस्ट को दान के रूप में दिया. वर्तमान में अटल भवन दो तल्ला दस डिसमिल जमीन पर बना हुआ है.
इसमें भाजपा का कार्यालय चल रहा है. इसका स्वामित्व यशवंत सिन्हा के पास था. श्री सिन्हा ने जमीन व पूरे भवन को ट्रस्ट को सौंप दिया है. इसी ट्रस्ट के अधीन रांची का भाजपा कार्यालय चल रहा है. श्री सिन्हा के इस कदम का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है. इसमें दीपक प्रकाश, सुनील सिन्हा, सुरेंद्र सिन्हा, अनिल मिश्रा समेत कई भाजपा नेता शामिल हैं.